अमेरिका में नस्लीय हिंसा को लेकर स्थिति गंभीर, राजनीति चरम पर

अमेरिका में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के प्रदर्शनों और नस्लवादी हिंसाओं को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है. हिंसा की घटनाओं को देखते हुए देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पिछले दिनों अमेरिका के पोर्टलैंड और कनोशा शहर में गोलीबारी की घटनाओं में लोगों की हत्या हुई है. दोनों शहरों में प्रदर्शनकारी न्याय सुधार और सरकारी सिस्टम में नस्लवाद को समाप्त करने का आह्वान कर रहे हैं.

इन घटनाओं ने अमेरिका को अंदर तक हिला दिया है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की वजह से “नस्लवाद” और “घृणा” एक बड़ा मुद्दा बन गया है. पोर्टलैंड में लगातार 90 से भी अधिक दिनों से प्रदर्शनकारी पुलिस की बर्बरता और नस्लीय अन्याय के खिलाफ सड़कों पर हैं. प्रदर्शन शांतिपूर्ण और हिंसक दोनों तरह के रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों और पोर्टलैंड के संघीय न्यायालय में तोडफ़ोड़ की है. लूटपाट की भी खबरें आती रही हैं. प्रदर्शनों से निबटने के तरीकों को लेकर पुलिस और सुरक्षा बल भी अक्सर सवालों में घिरते रहे हैं.

घटनाक्रम

25 मई 2020
अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में एक गोरे पुलिस अधिकारी ने जॉर्ज फ़्लॉयड नाम के एक निहत्थे काले व्यक्ति को गिरफ़्तार करते समय उनकी गर्दन पर घुटना टेककर उन्हें लगभग आठ मिनट तक दबाया, जिससे जॉर्ज की मौत हो गई. इसके बाद पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के लोगों ने पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए.

23 अगस्त 2020
विस्कॉन्सिन प्रान्त के दक्षिणपूर्वी केनोशा शहर में पुलिस ने एक अश्वेत व्यक्ति , 29 वर्षीय जैकब ब्लेक को गोली मारकर घायल कर दिया इससे ब्लेक अपंग हो गए. इससे पहले से ही विरोध की आग में जल रहा अमेरिका और धधक उठा. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ आंदोलन और तेज़ हुआ.

25 अगस्त 2020
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की सरगर्मियों के बीच ट्रम्प के समर्थक दक्षिणपंथियों और ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के लोगों के बीच झड़पें होने लगी. इन्ही झड़पों में एक 17 वर्षीय दक्षिणपंथी गोरे किशोर काइल रिटनहाउस ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. अगले ही दिन काइल को गिरफ्तार कर लिया गया.

30 अगस्त 2020
अमेरिका के ओरेगन प्रांत के पोर्टलैंड शहर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक एक दक्षिणपंथी गोरा व्यक्ति बताया जा रहा है जिसका नाम एरोन डेनिलसन उर्फ़ जे बिशप है.

राजनीति चरम पर

डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने सोमवार को नस्लीय अन्याय और पुलिस की बर्बरता के विरोध में हिंसा, लूटपाट और संपत्ति के विनाश की निंदा की. बाइडन ने कहा कि ट्रम्प को अपने समर्थकों को “सशस्त्र मिलिशिया” की तरह व्यवहार करने से रोकना चाहिए. वहीँ डॉनल्ड ट्रम्प ने पोर्टलैंड में अपने समर्थकों को “सच्चा देशभक्त” कहा है.