तुर्की ने कहा उसके खिलाफ ग्रीस का इस्तेमाल कर रहा है यूरोपीयन यूनियन
मेडिटेरियन सागर के आस पास के देशों में तनाव चरम पर पहुँच गया है. मुख्य लड़ाई ग्रीस और साइप्रस बनाम तुर्की है जिसमें तुर्की के ख़िलाफ़ फ़्रांस भी खुल कर सामने आ गया है. फ़्रांस को लगता है कि इस इलाक़े में तुर्की निरंकुश हो गया है और मनमानी कर रहा है. तुर्की के राष्ट्रपति रचैप तैयब अर्दोआन ने कहा है कि यूरोपियन यूनियन ग्रीस का तुर्की के खिलाफ ‘इस्तेमाल’ कर रहा है.
ताज़ा संकट क्रीट और साइप्रस के पास विवादित जलक्षेत्र में तेल और गैस भंडारों के मिलने के बाद शुरू हुआ है. तुर्की ने इस स्थान पर तेल और गैस के भंडार मिलने का दावा किया है.ग्रीस और यूरोपीय संघ का दावा है कि तुर्की इस क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रिलिंग कर रहा है लेकिन तुर्की इसे अपना इलाका बताता रहा है.
ग्रीस ने तुर्की के तेल खोजी अभियान को रोकने के लिए अपने छह एफ़-16 जंगी जहाज़ों को भेजा लेकिन तुर्की ने उन्हे खदेड़ दिया. तुर्की के इस कदम से यूरोपीय यूनियन भी ख़ुश नहीं है. शुक्रवार को यूरोपीय यूनियन ने तुर्की को चेतावनी दी और कहा कि अगर पूर्वी भूमध्यसागर में ग्रीस और साइप्रस के साथ तनाव कम करने की तुर्की ने कोशिश नहीं की तो उस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

वहीं पहले से ही तुर्की से ख़फ़ा फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि तुर्की अपने ख़िलाफ़ कार्रवाई चाहता है, वो बातचीत का रास्ता समझना नहीं चाहता. मैक्रों ने कहा है कि साइप्रस के पास मौजूद गैस के भंडार को लेकर हो रहे विवाद में और साइप्रस के कॉन्टिनेन्टल शेल्फ़ की सुरक्षा पर यूरोपीय संघ को ग्रीस और साइप्रस का साथ देना चाहिए.मैक्रोन ने ग्रीक नौसेना के गश्ती दल को सहायता प्रदान करने के लिए दो राफेल लड़ाकू जेट और दो नौसेना जहाजों की तैनाती का आदेश दिया है
उधर तुर्की ने कहा है कि “तुर्की बातचीत से हल निकालने का समर्थक है, लेकिन प्रतिबंधों की भाषा से समस्या हल नहीं होगी. इससे उनका का इरादा और मज़बूत होगा. अगर यूरोपीय संघ समस्या का हल चाहता है तो उसे बिना किसी का पक्ष लिए एक ईमानदार मध्यस्थ की भूमिका निभानी होगी”. तुर्की ने सीधे शब्दों में कहा कि इस क्षेत्र में सेना को तैनात कर फ्रांस बस तनाव को और बढ़ाएगा. इस जगह तनाव बढ़ाकर फ्रांस को कुछ हासिल नहीं होने वाला है. ग्रीस के सन्दर्भ में तुर्की के विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि उनका देश प्रतिद्वंद्वी ग्रीस के साथ बातचीत का पक्षधर है