जर्मनी ने कहा कि पुतिन के विरोधी नवलनी को दिया गया था रुसी ज़हर ‘नोविचोक’

जर्मनी ने कहा है कि रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को नोविचोक ज़हर दिया गया था. व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी 44 वर्षीय नवलनी 20 अगस्त को जब साइबेरिया के शहर तोमस्क से हवाई जहाज से मॉस्को लौट रहे थे, तभी वह अस्वस्थ हो गए. आरोप है कि नवलनी को विमान यात्रा के दौरान चाय में मिलाकर जहर दे दिया गया था. नवलनी की पत्नी अपने पति के इलाज को लेकर रूसी डाक्टरों और प्रशासन पर संदेह जताया था और रूसी सरकार से कहा था कि उनके पति को तुरंत बर्लिन ले ज़ाया जाये. इसके दो दिन बाद उन्हें इलाज़ के लिए बर्लिन, जर्मनी ले जाया गया.

CNN की खबर के अनुसार जर्मन सरकार के प्रवक्ता स्टेफेन सीबेरट ने कहा कि नवलनी से लिए गए नमूनों पर एक जर्मन सैन्य प्रयोगशाला में परीक्षण में किए गए थे, जिससे सबूत मिले हैं कि उन्हें नोविचोक समूह का एक ज़हर दिया गया था. नोविचोक एक ऐसा ज़हर है जो सोवियत संघ के ज़माने से रूस का रासायनिक हथियार रहा है. यह ऐसा ज़हर है जो इंसान के तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है.

नोविचोक का इस्तेमाल मार्च 2018 में ब्रिटेन के सैलिसबरी शहर के एक चर्च में पूर्व रूसी जासूस सर्गेई स्क्रीपाल पर हमले में किया गया था. स्क्रीपाल और उनकी बेटी, यूलिया स्क्रीपाल, दोनों हमले के बाद गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे और एक अन्य महिला की मृत्यु हो गई थी. स्क्रीपाल मामले में, ब्रिटिश सरकार ने खुले तौर पर रूस पर आरोप लगाकर देश से दर्जनों रूसी राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था.

बुधवार को, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि “रूसी सरकार को अब यह बताना चाहिए कि नवलनी को क्या हुआ था”. जॉनसन ने एक ट्वीट में कहा, “यह अपमानजनक है कि एलेक्सी नवलनी के खिलाफ एक रासायनिक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. हमने पहली बार यूके में नोविचोक के घातक परिणामों को देखा है. हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के साथ काम करेंगे “.

नोविचोक समूह क्या है

नोविचोक समूह बेहद घातक ज़हरों का एक समूह है. यह इतना खतरनाक है कि रूस के बाहर बहुत कम वैज्ञानिकों के पास उनसे निपटने का कोई वास्तविक अनुभव है. नोविचोक का मतलब रूसी में “नवागंतुक” है. 1980 के दशक में शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ द्वारा गुप्त रूप से रासायनिक हथियार विकसित किए गए थे, जिनमे से नोविचोक भी एक है. 1990 के दशक के मध्य तक नोविचोक के बारे में दुनिया को पता नहीं था. बाद में एक व्हिसल ब्लोवर के द्वारा इसकी जानकारी लोगों के सामने आयी. आज भी, रूस के बाहर के किसी भी देश को नोविचोक समूह में विकसित पदार्थों का पता नहीं है.

कौन हैं एलेक्सी नवलनी

एलेक्सी नवलनी एक वकील और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाले कार्यकर्ता हैं. वह सरकार विरोधी प्रदर्शन आयोजित करने को लेकर कई बार जेल जा चुके हैं. नवलनी कई भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जाँच में शामिल रहे हैं. उन्हें पिछले साल भी गिरफ़्तार किया गया था. जेल में उनकी तबियत ख़राब होने पर उन्हें जेल से अस्पताल लाया गया और तब भी उनके समर्थकों ने कहा था कि उन्हें जेल में ज़हर दिया गया है.

2017 में उनके ऊपर एक रैली के दौरान हमला किया गया। इस दौरान उनकी एक आंख में किसी ने केमिकल डाइ फेंक दी जिसकी वजह से उनकी आंख के कॉर्निया को नुकसान पहुंचा था. तब भी यह आरोप लगा था कि यह हमला पुतिन समर्थकों ने किया है. नवलनी पर पुतिन सरकार द्वारा कई भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए हैं. नवलनी के समर्थक कहते हैं यह मामले उन्हें परेशान और दबाने के लिए दर्ज किए गए हैं.

रूस में नवलनी की छवि एक कट्टर पुतिन विरोधी की है जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ खुल कर आवाज़ उठाता है. वे रूस के प्रमुख विपक्षी नेता हैं. नवलनी ने 2018 के राष्ट्रपति चुनाव में पुतिन को चुनौती देने के लिए प्रचार अभियान चलाया था, लेकिन उन्हें उम्मीदवारी से प्रतिबंधित कर दिया गया था.

रूस के इतिहास में क्रेमिलन के विरोधियों को जहर दिए जाने और संभावित तौर पर जहर देने से बीमार होने की कई घटनाएं हुई हैं.