कौन हैं लेबनान के नए प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब
मुस्तफा अदीब लेबनान के नए प्रधानमंत्री होंगे. अदीब, साल 2013 से जर्मनी में लेबनान के राजदूत हैं. लेबनान में हुए विस्फोट के कुछ दिनों बाद ही प्रधान मंत्री हसन दीब की सरकार ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया था. राष्ट्रपति मिशेल एउन ने जर्मनी में लेबनान के राजदूत अदीब से 128 सदस्यीय संसद में 90 वोट हासिल करने के बाद एक नई सरकार बनाने के लिए कहा था. अदीब पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मिकाती की अध्यक्षता वाली एक छोटी सुन्नी पार्टी से सम्बन्ध रखते हैं.
लेबनान की राजनीतिक और संप्रदाय व्यवस्था के तहत केवल एक सुन्नी मुसलमान ही प्रधानमंत्री का पद संभाल सकता है. अदीब को कई पूर्व प्रधानमंत्रियों का समर्थन हासिल है, जिसमें साद अल-हरीरी की पार्टी भी शामिल थी, जो कि लेबनान का सबसे बड़ा सुन्नी राजनीतिक दल है. वे एक ऐसे समय में देश की ज़िम्मेदारी सम्हाल रहे हैं जब लेबनान एक विनाशकारी विस्फोट बाद भीषण आर्थिक संकट में फंस गया है. अदीब को प्रधानमंत्री बनाने के लिए फ़्रांस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फ़्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने लेबनानी नेताओं से किसी एक उम्मीदवार पर सहमत होने का आग्रह किया था.

कौन हैं मुस्तफा अदीब
मुस्तफा अदीब अब्दुल वहीद का जन्म 30 अगस्त 1972 को उत्तरी लेबनान के त्रिपोली शहर में हुआ. वे एक सुन्नी मुसलमान हैं. उन्होंने मॉन्टपेलियर विश्वविद्यालय से कानून और राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री ली है. उन्होंने 2000 में बेरूत वॉर कॉलेज में अध्यापन से अपना करियर शुरू किया और बाद में लेबनान और फ्रांस के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लोक प्रशासन कानून, संवैधानिक कानून, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और भू-राजनीति विषयों को पढ़ाया. अदीब ने लेबनान विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक प्रोफेसर के रूप में भी काम किया है. उनकी पत्नी का नाम फ्लाविआ दी आमातो है और उनके पांच बच्चे हैं.
मुस्तफा अदीब राजनैतिक रूप से लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मिकाती के साथ भी घनिष्ठ रूप से जुड़े रहे और 2000 से 2004 तक अदीब ने मिकाती के सलाहकार के रूप में भी काम किया है. वे मिकाती की सुन्नी पार्टी से जुड़े हुए हैं. 2011 में, उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने अपने मंत्रिमंडल का प्रमुख नियुक्त किया. 18 जुलाई 2013 को उन्हें जर्मनी में लेबनान का राजदूत नियुक्त किया गया.