पाकिस्तान ने लगाया डेटिंग एप टिंडर पर प्रतिबन्ध, “अनैतिक” होने का आरोप
पाकिस्तान ने ऑनलाइन डेटिंग एप टिंडर पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि “अनैतिक सामग्री स्ट्रीमिंग के नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए” पाकिस्तान की सरकार टिंडर और ऐसी एप्स को बैन कर दिया है. पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी (पीटीए) ने पांच ऑनलाइन डेटिंग एप- टिंडर, टैग्ड, स्काउट, ग्रिंडर और से-हाय पर प्रतिबंध लगा दिया है. विश्व में इंडोनेशिया के बाद पाकिस्तान दूसरा सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है और इस्लामिक राष्ट्र होने की वजह से विवाहेतर संबंध, शादी से पहले सम्बंध और समलैंगिकता गैरकानूनी है.

मैच ग्रुप की कम्पनी टिंडर दुनिया भर में डेटिंग के लिए मशहूर है. वहीँ टैग्ड और स्काउट ‘मीट’ के ऐप हैं. ग्रिंडर एलजीबीटी समुदाय के लोगों के लिए सोशल नेटवर्किंग और डेटिंग ऐप कही जाती है. टिंडर पाकिस्तान में सबसे अधिक डाउनलोड होने वाली एप है. डाटा एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर के अनुसार, पिछले 12 महीनों में टिंडर को पाकिस्तान को 440,000 बार डाउनलोड किया गया था. वहीँ अमेरिका में यह संख्या 12 मिलियन है. वहीँ ग्रिंडर को 300,000 बार डाउनलोड किया गया था. CNN के अनुसार ग्रिंडर के सीईओ रिक मारिनी ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंध से कंपनी “गहराई से निराश” है.
इससे पहले पाकिस्तान टिक टोक को भी अश्लील सामग्री के लिए चेतावनी दे चुका है. पीटीए ने यूट्यूब को भी तत्काल प्रभाव से अश्लील और नग्न सामग्री को पाकिस्तान में देखने पर रोक लगाने को कहा था.
आलोचकों का कहना है कि पाकिस्तान ने डिजिटिल कानून का इस्तेमाल अभिव्यक्ति की आजादी पर लगाम लगाने के लिए किया है. उनका कहना है कि एप्स का चयन राज्य द्वारा किया जाना सही नहीं है.