हांगकांग में फिर प्रदर्शनकारी हिरासत में, चुनाव टालने का कर रहे विरोध
हांगकांग में पुलिस ने लगभग 30 लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. ये लोग स्थानीय निकाय चुनावों को टालने का विरोध कर रहे थे. चीन द्वारा लगाए गए नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून और विधायी चुनावों को स्थगित करने के खिलाफ कई लोगों ने रविवार को हांगकांग की सड़कों पर प्रदर्शन किया.
उल्लेखनीय है कि रविवार को हांगकांग में आंशिक रूप से चुनी जाने वाली विधायिका के लिए मतदान होना था लेकिन चीन द्वारा नियुक्त हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने 31 जुलाई को घोषणा की थी कि कोरोना की वजह से हांगकांग के चुनाव एक साल के लिए टाल दिये गए हैं. खबरों के अनुसार मतदान टालने के विरोध में हज़ारों लोग सड़कों पर आ गए और “लिबरेट हांगकांग” के नारे लगाने लगे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने उन पर मिर्च के गोले दागे हैं.

हांगकांग में ब्रिटिश शासन के समय से ही स्थानीय विधायिका चुने जाने के लिए निष्पक्ष मतदान का प्रावधान है जो चीन की वर्तमान शासन प्रणाली के एकदम विपरीत है.
हांगकांग साल 1997 में ब्रिटिश सरकार ने चीन को इस शर्त पर दिया था कि हांगकांग एक स्वायत्त क्षेत्र रहेगा लेकिन चीन के आलोचक और हांगकांग में प्रदर्शन करने वाले समूहों का मानना है कि हाल के दिनों में चीन द्वारा उठाए गये कुछ कदम हांगकांग की स्वायत्तता के ख़िलाफ़ हैं. हालाँकि चीन इस बात को ख़ारिज करता रहा है.