भारत और चीन ने लगाया एक दूसरे पर सीमा लांघने का आरोप
भारत और चीन के बीच सोमवार को हुई झड़प में चीन ने कहा है कि पहली गोली भारत ने चलाई थी. चीन ने कहा है कि भारतीय सैनिकों ने पहले नियंत्रण रेखा को पार किया था.वहीं भारत का कहना है कि गोली पहले चीन में चलाई थी. भारतीय सेना का कहना है कि सोमवार की रात को चीनी सैनिक नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे और जब भारतीय सेना ने उन्हें वापस जाने के लिए चेतावनी दी तो उन्होंने हवा में गोलियाँ चलाईं. भारतीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार सोमवार की शाम चीन की सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के करीब 50 सैनिक रेजांग ला के उत्तर में स्थित मुखपारी चोटी के पास भारतीय पोस्ट की ओर आक्रामक तरीके से आए थे.
इसके उलट चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने चीनी विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि “यह भारतीय सेना थी जिसने सोमवार की घटना में पहली बार गोलीबारी की थी. भारतीय सैनिकों ने फिर से चीन-भारत सीमा की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को अवैध रूप से पार कर लिया था और चीनी सैनिकों को आक्रामक रूप से चेतावनी दी थी. जबकि चीनी सैनिक बातचीत करने का प्रयास कर रहे थे”.

इससे पहले भारतीय गृह राज्य मंत्री किरिन रिजिजू ने चीन पर पांच भारतीय नागरिक युवकों का अरुणांचल प्रदेश से अपहरण करने का आरोप लगाया था. भारत का आरोप था कि इन युवकों को चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने उनको अगवा किया है, स्थानीय गांव वालों का दावा है कि ये युवक भारतीय सेना के लिए पोर्टर के रूप में काम करते थे जो दुर्गम क्षेत्रों में सामान की ढुलाई करते थे. भारतीय सेना ने इन युवकों को सकुशल वापस लौटाने के किये चीन की सेना को सन्देश भेजा था. लेकिन चीन ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि वे अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं देता. चीन ने कहा
“चीन ने कभी भी तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी है, जो चीन का दक्षिण तिब्बत क्षेत्र है, और हमारे पास अभी तक भारतीय सेना पर सवाल के बारे में जारी करने के लिए कोई विवरण नहीं है जो इस क्षेत्र में पांच लापता भारतीयों के बारे में पीएलए को संदेश भेज रहा है”.
भारत और चीन के बीच पिछले दिनों में विवाद बहुत बढ़ गया है. दोनों देशों ने 1962 में एक सीमा युद्ध लड़ा था लेकिन आधिकारिक तौर पर 1975 के बाद से इस क्षेत्र में कोई भी गोलाबारी नहीं की गई है. इस साल 15 जून को भारत और चीन के जवान आमने-सामने आए थे. ये घटना भी लद्दाख बॉर्डर के पास ही गलवान घाटी में हुई थी, जहां पर भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. चीनी सेना को भी इस झड़प में नुकसान हुआ था, लेकिन उनकी ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई.
चीन और भारत के बीच अरबों डॉलर का व्यापार है. 2008 में चीन भारत का सबसे बड़ा बिज़नेस पार्टनर बन गया था. 2014 में चीन ने भारत में 116 बिलियन डॉलर का निवेश किया जो 2017 में 160 बिलियन डॉलर हो गया. 2018-19 में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार करीब 88 अरब डॉलर रहा.