इस देश में मरते हैं सबसे ज़्यादा लोग सेल्फ़ी के चक्कर में, मरे हैं इतने लोग

दुनिया भर में सेल्फ़ी का नशा कुछ ऐसा है कि लोग सेल्फ़ी लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. नेता हो या अभिनेता, खिलाड़ी हो या कलाकार, या फिर आपके अपने ख़ास दोस्त और रिश्तेदार हर कोई सेल्फ़ी के लिए तैयार है. लेकिन क्या आप जानते हैं सेल्फ़ी के चक्कर में दुनिया भर में कई लोग अपनी जान गवाँ चुके हैं.

ख़तरनाक लोकेशन पर, चलती गाड़ी में या फिर रेलवे ट्रेक पर. सेल्फ़ी से होने वाले हादसों की फ़ेहरिस्त बड़ी लम्बी है. एक अध्ययन में पता चला है कि अक्टूबर 2011 और नवंबर 2017 के बीच सेल्फी से सबसे अधिक हुई मौतें भारत में हुई हैं. इस दौरान भारत में 259 मौतें दर्ज की गईं. इसके बाद रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और पाकिस्तान का स्थान रहा.

इन घटनाओं में मृतकों की औसत आयु 23 वर्ष की थी. मरने वालों हर तीन में से दो पुरुष शामिल थे. वाशिंगटन पोस्ट ने जनवरी 2016 में एक रिपोर्ट में बताया कि 2015 में दुनिया भर में सेल्फी से सम्बंधित मौतों की आधी भारत में हुई थी.

हालाँकि ये घटनायें वह हैं जहां मौत की वजह रिपोर्ट हुई हैं. कई घटनाओं में मौत की वजह दर्ज नहीं हुई हैं. इसलिये शोधकर्ताओं का दावा है कि सेल्फी से होने वाली मौतों की वास्तविक संख्या कहीं अधिक हो सकती है.