इज़रायल और बहरीन की डील से नाराज़ फ़िलस्तीन ने छोड़ा अरब लीग का अध्यक्ष पद

फ़िलस्तीन ने अरब लीग के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया है. फ़िलस्तीन को अगले छः महीने के लिए अरब लीग का अध्यक्ष पद सम्भालना था लेकिन उससे पहले ही फ़िलस्तीनी विदेश मंत्री रियाद अल मलीकि ने इस्तीफ़े की घोषणा कर दी है.

फ़िलस्तीन का यह कदम उस डील के विरोध में है जो संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने एक सप्ताह पहले वाशिंगटन में इजरायल के साथ की थी. फ़िलस्तीन ने इस डील को एक विश्वासघात के रूप में देखा है और उसका कहना है कि इससे इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्र में एक स्वतंत्र राज्य के लिए उनकी माँग को झटका लगा है.

Source Unsplash

फ़िलस्तीन का ग़ुस्सा अरब लीग पर भी है. अपनी कई कोशिशों के बाद भी वो अरब लीग को इस डील के विरोध में खड़ा करने में असफल रहा है. वैसे अरब लीग ने हमेशा ही इज़रायली क़ब्ज़े वाले इलाक़ों से इज़रायल को हटने के लिए कहा है.

फ़िलस्तीन इस समय ग़ाज़ा पट्टी और वेस्ट बैंक में बँटा हुआ है. ग़ाज़ा पट्टी के कुछ इलाक़ों में में हिंसक संगठन हमास का क़ब्ज़ा है जिसने इस डील के बाद इज़रायल पर राकेट दागे थे वहीं वेस्ट बैंक पर नरमपंथी मोहम्मद अब्बास फ़तह की सरकार है. इन दोनों धड़ों के बीच भी सत्ता को लेकर संघर्ष चलता रहता है.