ठीक होने से पहले ही ट्रम्प अस्पताल से घर आए, कहा कोरोना को ज़िंदगी पर हावी ना होने दें

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प कोरोना से पूरी तरह ठीक होने से पहले ही अस्पताल से घर आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर के कहा कि अब वो घर से ही अपना इलाज़ करेंगे. इससे पहले व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ. सीन कॉनले ने कहा कि ट्रंप की सेहत सुधर रही है और वो छुट्टी ले सकते हैं.

अपने ट्वीट में ट्रम्प ने कहा ट्वीट में ट्रम्प ने कहा “मैं आज ही ग्रेट वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर से छुट्टी लूंगा. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. कोविड से डरे नहीं. इसे अपनी ज़िंदगी पर हावी ना होने दें. हमने ट्रंप प्रशासन के तहत कुछ बहुत ही अच्छी दवाइयां और जानकारी विकसित की है. मैं इतना अच्छा महसूस कर रहा हूँ जितना मैंने पिछले बीस साल में नहीं किया.” इससे पहले ट्रम्प अपना इलाज जारी होने के बावजूद रविवार दोपहर वॉल्टर रीड अस्पताल के बाहर नजर आए थे.

Official portrait of President Donald J. Trump, Friday, October 6, 2017. (Official White House photo by Shealah Craighead)

खबरों के अनुसार पिछले हफ़्ते कोविड से संक्रमित होने बाद से ही ट्रम्प अस्पताल जाने के लिए तैयार नहीं थे और बाहर निकलने के लिए उत्सुक थे. ट्रम्प को शुक्रवार शाम को मैरीलैंड के बेथेस्डा में वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में हेलीकॉप्टर द्वारा ले जाया गया था. शनिवार को ही ट्रंप के एक करीबी ने इस बात की पुष्टि की कि व्हाइट हाउस में ट्रंप को ऑक्सीजन दिया गया था हालाँकि उनके डॉक्टर कॉनली प्रेस ब्रीफिंग में इस सवाल को टाल गए.

ट्रम्प के डॉक्टर यह नहीं बता सके हैं कि वह कब संक्रमण से बाहर होंगे या जब वह फिर से यात्रा करने में सक्षम होंगे. उन्होंने ट्रम्प के फेफड़ों के स्कैन के निष्कर्षों का खुलासा करने से भी इनकार कर दिया. COVID-19 निमोनिया सहित फेफड़ों की गंभीर क्षति का कारण बन सकता है, जो स्कैन में दिखाई दे सकता है.

मास्क को लेकर गैर जिम्मेदारी दिखाने के कारण पहले से ही ट्रम्प से विपक्षी पार्टियां और हेल्थ एक्सपर्ट नाराज हैं. विपक्षी डेमोक्रेट्स का कहना है कि ट्रम्प ने यह दिखाने की कोशिश की है कि वे संक्रमित होने के बावजूद बिल्कुल ठीक हैं.