साइप्रस में पासपोर्ट घोटाला, अंतराष्ट्रीय अपराधियों को पैसे देकर पासपोर्ट देने का आरोप

साइप्रस ने अपनी उस विवादास्पद पासपोर्ट स्कीम को रद्द कर दिया है जिसके तहत साइप्रस के कुछ बड़े नेता कथित तौर पर दोषी साबित किए गए अपराधियों को साइप्रस का पासपोर्ट जारी कर रहे थे. समाचार चैनल अल जज़ीरा ने अपने एक खोजी रिपोर्ट में इस घोटाले का पर्दाफाश किया था. अपनी रिपोर्ट में चैनल ने लगभग 1400 दस्तावेज जारी किये थे जिसमे दिख रहा था कि साइप्रस के नेताओं ने विभिन्न देशों के इंटरपोल द्वारा घोषित अपराधियों को साइप्रस के पासपोर्ट जारी किये थे. चैनल ने इस खोजी आपरेशन को “साईप्रस पेपर्स” नाम दिया था.

साइप्रस ने घोषणा की है कि वह इस पासपोर्ट स्कीम को 1 नवंबर से समाप्त कर रहा है. इससे पहले इस खबर के सामने आने के बाद साइप्रस के एक सांसद , जिनका इस घोटाले में नाम सामने आया है, ने इस्तीफ़ा दे दिया है. वहीँ साइप्रस के अटार्नी जनरल ने इस घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक जांच की घोषणा की है.

Source PixaBay

क्या थी ये योजना

इस योजना के तहत, जो कोई भी साइप्रस में कम से कम 2.5 मिलियन डालर निवेश कर सकता है जैसे कि कोई रियल एस्टेट सम्पति वगैरह, उसे साइप्रस का पासपोर्ट मिल सकता है. चूँकि यूरोपीय संघ का सदस्य है इसलिए साइप्रस का पासपोर्ट मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति यूरोपीय संघ के अन्य देशों जैसे फ़्रांस, जर्मनी और इटली में आ जा सकता है या फिर बिज़नेस कर सकता है. साइप्रस की इस योजना की यूरोप के कई देश और भ्र्ष्टाचार निरोधी एजेंसिया काफी समय से आलोचना कर रहे थे, उनका कहना था कि इसकी वजह से यूरोप में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले बढ़ रहे हैं.

साइप्रस पूर्वी भूमध्य सागर पर ग्रीस के पूर्व, लेबनान, सीरिया और इसराइल के पश्चिम, मिस्र के उत्तर और तुर्की के दक्षिण में स्थित एक यूरेशियन द्वीप देश है. यह 1960 में ब्रिटिश उपनिवेश से स्वतंत्र हुआ गणराज्य है, जो 1961 में राष्ट्रमंडल का सदस्य बना और 1 मई 2004 के बाद से यूरोपीय संघ का सदस्य है. साइप्रस भूमध्य का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है. साइप्रस क्षेत्र की उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और कुल आठ लाख की आबादी वाले साइप्रस में पिछले कुछ वर्षों में संपन्नता तेजी से बढ़ी है. तुर्की ने साइप्रस पर वर्ष 1983 में आक्रमण कर इसके दो टुकड़े कर दिये थे और साइप्रस के उत्तरी इलाके पर उसने आज भी कब्जा किया हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय “Northern Cyprus” को तुर्की का हिस्सा नहीं मानता है.