नाइजीरिया में प्रदर्शनकारियों पर सैनिकों ने चलाई गोलियाँ, कई लोगों की मौत
नाइजीरिया में प्रदर्शनकारियों पर सेना के जवानों द्वारा गोली चलाए जाने के बाद स्थिति गम्भीर हो गयी है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजधानी लागोस में शांतिपूर्ण रूप से विरोध प्रदर्शन क़र रहे लोगों पर सैनिकों ने गोलियाँ चलाई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया है कि इस गोलीबारी में कई लोगों की मौत हुई है. मरने वालों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन एमेनेस्टी इंटरनेशनल का कहना है कि उसके पास लोगों की मौत के पुख़्ता सबूत हैं.

वहीं बीबीसी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा है कि फायरिंग के बाद उन्होंने क़रीब 20 लोगों की लाशें देखी हैं और करीब 50 लोग घायल हुए हैं. हालाँकि लागोस के गवर्नर ने केवल एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है.
इस घटना के बाद लागोस और दूसरे इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है. सोशल मीडिया में लोगों ने कई ज़ख़्मी लोगों के वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया है. लोगों ने वर्दी पहने बंदूक़धारियों को लोगों के ऊपर गोली चलाते हुए दृश्यों के भी वीडियो शेयर किए हैं.
क्यों है विरोध
नाइजीरिया में दमकारी पुलिस दस्ते के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर गए हैं. पिछले दिनों दक्षिण नाइजीरिया में एक पुलिस ऑफिसर द्वारा एक व्यक्ति की कथित रूप से हत्या किये जाने के बाद इस विरोध की शुरुआत हुई है. लोग विवादित स्पेशल एंटी रॉबरी स्क्वाड – Special Anti-Robbery Squad (SARS) या विशेष एंटी-डकैती दस्ते के खिलाफ गुस्से में हैं. लोगों ने इस दस्ते के सदस्यों के हाथों जबरन वसूली, यातना, गायब होने और यहां तक कि हत्याओं का आरोप लगाया है.
हालाँकि लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस महानिदेशक ने SARS को भंग करने की घोषणा कर दी और कहा कि इस दस्ते के पुलिसकर्मी सामान्य पुलिस सेवा में वापस भेज दिए जायेंगे. लेकिन लोगों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है. लोग आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि दोषियों को वापस पुलिस सेवा में भेजना गलत है. पुलिस ने लोगों पर वाटर केनन का इस्तेमाल किया है और कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.