पाकिस्तान में मदरसे में विस्फोट , 8 बच्चों की मौत और 110 लोग घायल
पाकिस्तान में एक मदरसे में मंगलवार की सुबह हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 8 बच्चों की मौत हो गई और 110 अन्य लोग घायल हो गए हैं. यह मदरसा पाकिस्तान के पेशावर में स्थित है और इस मदरसे का नाम जामिया जुबैरा है. अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस के मुताबिक मदरसे में किसी ने बैग रख दिया था और उसके चंद मिनटों बाद विस्फोट हुआ. माना जा रहा है कि धमाके के वक़्त मदरसे में क़रीब 60 लोग मौजूद थे. स्थानीय अधिकारीयों के अनुसार घायल छात्रों में से कई की हालत गंभीर थी और अस्पताल के अधिकारियों को आशंका थी कि मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है.
अधिकारियों ने कहा कि बमबारी में कुछ मदरसा शिक्षक और कर्मचारी भी घायल हुए हैं.घायलों में से अधिकांश को पास के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया है जबकि अन्य अस्पतालों को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखा गया है. अधिकारियों ने कहा कि एक विस्फोट में आई.ई.डी का इस्तेमाल किया गया था.

पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान ने इस बमबारी की निंदा की है और अधिकारियों से पीड़ितों को सभी संभव चिकित्सा सहायता का प्रावधान सुनिश्चित करने को कहा है.
बम विस्फोट की देश की विपक्षी पार्टी की निंदा की है. इस समय पाकिस्तान में विपक्ष रैलियों का आयोजन करके खान की सरकार को छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है.
पेशावर पाकिस्तान के प्रान्त खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी है. पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा स्थित अकबरपुरा इलाके में विस्फोट हुआ था जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और 2 घायल हुए थे. पेशावर अफ़ग़ान सीमा के नज़दीक है. तालिबान विद्रोह के दौरान हाल के सालों में वहां हिंसा की कुछ भयानक घटनाएं हुई है. इसी इलाके में साल 2014 में पाकिस्तान तालिबान के आतंकियों ने सेना द्वारा चलाए जाने वाले स्कूल पर हमला कर 150 बच्चों की हत्या कर दी थी. पाकिस्तान में अल कायदा, तालिबान और आईएस के आतंकियों ने 2004 से अब तक करीब 70,000 लोगों की हत्या की है, जिनमें नेता, पत्रकार, एक्टिविस्ट और आम लोग शामिल हैं.