कोविड संकट – कनाडा ने भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया

कनाडा ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों को अगले तीस दिनों तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. भारत में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कनाडा की सरकार ने यह फ़ैसला लिया है. भारत के साथ पाकिस्तान से भी आने वाली उड़ानों को प्रतिबंधित किया गया है. कनाडा की संघीय सरकार ने आज यह आदेश जारी किया है.

बताया जा रहा है कि यह आदेश आज रात 11:30 PM से प्रभावी हो जाएगा.