विद्रोहियों के साथ युद्ध में चाड के राष्ट्रपति की मौत

मध्य अफ्रीकी अफ़्रीकी देश चाड (Chad) के राष्ट्रपति इदरिस डेबी इतनो विद्रोहियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में युद्ध के मैदान में मारे गए हैं . वे पिछले करीब तीन दशकों से मध्य अफ्रीकी देश चाड के राष्ट्रपति थे. राष्ट्रीय टीवी के मुताबिक विद्रोहियों के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में सेना का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रपति इदरिस बुरी तरह से घायल हो गए थे, इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. इदरिस तीन दशकों से अधिक समय से चाड के राष्ट्रपति थे. हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में इदरिस छठी बार देश के राष्ट्रपति चुने गए थे. साल 1990 से तख्तापलट के बाद से वह चाड के राष्ट्रपति थे. इस तख्तापलट में डेबी समर्थित विद्रोही ताकतों ने तत्कालीन राष्ट्रपति हिसने हेबर को सत्ता से वंचित कर दिया था.

डेबी अफ्रीका के सबसे लंबे समय तक सत्तारूढ़ रहने वाले नेताओं में से एक थे. वे अफ्रीका में इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के बड़े सहयोगी थे. अपने राष्ट्रपति बनने के बाद से ही डेबी ने कई सशस्त्र विद्रोह का सामना किया, इसके बावजूद वे सत्ता में बने रहे. हाल के दिनों में उनके खिलाफ बगावत का नेतृत्व खुद को ‘फ्रंट फॉर चेंज एन्ड कॉन्कॉर्ड इन चाड’ बताने वाला समूह कर रहा था. ‘फ्रंट फॉर चेंज एन्ड कॉनकॉर्ड इन चाड’ (FACT) चाड के उत्तर में एक राजनीतिक और सैन्य संगठन है, जिसका लक्ष्य चाड सरकार को उखाड़ फेंकना है. खबरों के अनुसार विद्रोही हथियारबंद थे और उन्हें पड़ोसी देश लीबिया में प्रशिक्षण मिला था.

चाड की सेना ने बताया कि डेबी के 37 वर्षीय पुत्र महामत इदरिस डेबी इतनो अब 18 महीने की अंतरिम परिषद का नेतृत्व करेंगे, यह एक अंतरिम सरकार होगी. बागियों ने देश के दिवंगत राष्ट्रपति के बेटे को मध्य अफ्रीकी राष्ट्र के अंतरिम नेता के पद से हटाने की धमकी दी है जिसके बाद यहां सत्ता पर कब्जे के लिये हिंसक संघर्ष की आशंका बढ़ गई है. इस बीच राजधानी एनजमेना के कुछ विदेशी दूतावासों ने अपने कर्मचारियों को चाड छोड़ने का आग्रह किया है.

जानिये चाड के बारे में

इसका नाम एक झील चाड के नाम पर रखा गया है. यह अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी झील है. सहारा रेगिस्तान इस देश के लगभग एक-तिहाई हिस्से को कवर करता है.

चाड वर्ष 2003 में एक तेल-उत्पादक राष्ट्र बन गया, जब इसके तेल क्षेत्रों को अटलांटिक तट पर टर्मिनलों से जोड़ा गया. चाड के दक्षिणी भाग में कपास उगाया जाता है, जिसे यूरोप और अमेरिका को निर्यात किया जाता है.

अरबी और फ़्रेन्च यहाँ की आधिकारिक भाषाएं हैं. चाड असफल देशों में से एक और दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में से एक है.