अमेरिका ने भारत से होने वाली सभी यात्राओं पर अनिश्चित काल प्रतिबन्ध लगाया

अमेरिका ने भारत से होने वाली सभी यात्राओं पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है. यात्रा प्रतिबंध की शुरुआत चार मई से होगी. यात्रा प्रतिबंध अनिश्चितकाल के लिए है जब तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इसे हटाने का फ़ैसला नहीं करते. इसके साथ ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को जितना जल्दी हो सके भारत छोड़ने को कहा है.

इससे पहले कई और देशों ने भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रा प्रतिबंध लगाया है. इनमें ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. अमेरिका ने कोविड-19 संबंधी यात्रा परामर्श के लिए चार स्तरीय प्रणाली अपनाई है और ताजा यात्रा परामर्श में भारत को ‘स्तर-चार: कोविड-19 के सबसे उच्च स्तर’ में रखा गया है.

स्वास्थ्य अलर्ट जारी करते हुए नयी दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा, ”भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण सभी तरह की चिकित्सीय देखभाल बेहद सीमित हो रही है.” उसने अमेरिकी नागरिकों से यात्रा पाबंदियों पर ताजा जानकारी के लिए भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाने के लिए कहा है. दूतावास ने एक बयान में कहा, ”भारत में कोविड-19 के नए मामले और मौत की संख्या रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ गई है. कई स्थानों पर कोविड-19 जांच का बुनियादी ढांचा बाधित हो गया है.”

अमेरिका महामारी की शुरुआत से ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, आयरलैंड, ब्राज़ील, दक्षिण अफ़्रीका, चीन और ईरान से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा चुका है.