इज़रायल में भगदड़ से 44 लोगों की मौत
उत्तरी इजरायल में शुक्रवार को यहूदी तीर्थ स्थल पर भगदड़ मचने से कम से कम 44 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में 103 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को बंद कर दिया और वहां इकट्ठा हुए लोगों को बाहर निकाला है.
मीडिया में आइ खबरों के अनुसार यहूदी समाज के हजारों लोग वार्षिक दूसरी शताब्दी के संत रब्बी शिमोन बार योचाई की कब्र पर उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा हुए थे. लेकिन वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसके बाद बचने के लिए लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए.

यह धार्मिक आयोजन पिछले साल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण नहीं हुआ था. इस बार वैक्सीनेशन के बाद इस धार्मिक उत्सव के आयोजन की मंजूरी मिली हुई थी. प्रशासन द्वारा इस उत्सव के आयोजन के लिए एक स्टेडियम की व्यवस्था की गई थी लेकिन यहाँ सामान्य से तीन गुना भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने बताया कि भगदड़ की शुरुआत स्टेडियम में लोगों के बैठने की एक जगह के गिरने से हुई.
क्या था आयोजन
इस आयोजन को लाग बी’ओमर उत्सव के नाम से जाना जाता है. लाग बी’ओमर इजरायल के रूढ़िवादी यहूदियों को प्रमुख धार्मिक उत्सव है, जिसे हिब्रू महीने आयर के 18वें दिन मनाया जाता है.