मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद बम धमाके में घायल
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा संसद अध्यक्ष मोहम्मद नशीद (Mohamed Nasheed) गुरुवार को एक संदिग्ध बम विस्फोट में घायल हो गये हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में घटनास्थल पर एक टूटी हुई मोटरसाइकिल दिखाई दी है , लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया विस्फोट एक हत्या का प्रयास था या नहीं.
यह बम धमाका तब हुआ जब राजधानी माले में वो अपने कार अंदर बैठने जा रहे थे. इस विस्फोट में 53 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति और उनका बॉडीगार्ड घायल हुआ है. सूत्रों के मुताबिक विस्फोट नशीद के घर के पास हुआ है.

मालदीव के गृह मंत्री इमरान अब्दुल्ला ने एक स्थानीय टेलीविजन चैनल को बताया है कि नशीद की चोटें जानलेवा नहीं हैं और इसकी जांच में सरकार विदेशी एजेंसियों की सहायता ले सकती है. मोहम्मद नशीद पर हुए हमले की मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि, “ऐसे कायराना हमलों की हमारे समाज में कोई जगह नहीं है. मैं पूर्व राष्ट्रपति नशीद और हमले में घायल हुए अन्य लोगों की सलामती की दुआ करते हैं. हम घायलों के परिवारों के साथ हैं.” भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नशीद पर हमले को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
नशीद 2008 में पहला बहुदलीय चुनाव जीतने के बाद वह देश के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति बने और साल 2012 तक इस पद पर रहे थे. 2012 में उनका तख्तापलट कर दिया गया था और आपराधिक आरोप लगाए जाने की वजह से वह 2018 का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाए. उन पर लगे आपराधिक आरोपों के बाद राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए उन्हें असमर्थ घोषित कर गया था. नशीद इसके बाद निर्वासन में चले गए थे. हालाँकि, वह अपनी पार्टी से 2018 के राष्ट्रपति चुनावों में जीतने के बाद निर्वासन से देश लौट आए और फिर संसद में प्रवेश किया.