अभी अभी : इज़रायल पर हमास ने राकेट दागा, इज़रायल का बदले में ग़ज़ा पर हवाई हमला
इज़रायल की सेना ने बताया है कि फिलिस्तीन के लड़ाकू संगठन हमास ने येरुशलम पर मिसाइल दागी हैं. इज़रायल की राजधानी येरुशलम में फिलस्तीनी लोगों और इजराइल के सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष चल रहा है. इससे पहले हमास ने इज़रायल को पूर्वी येरुशलम के शेख ज़र्राह इलाके में फिलस्तीनियों को बेदखल करने को लेकर चेतावनी दी थी.
मीडिया में आई खबरों के अनुसार इज़रायल ने बदले में हमास नियंत्रित ग़ज़ा पट्टी में हवाई हमले किये हैं.गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गाजा पट्टी को निशाना बनाने वाले इजरायली हवाई हमलों से नौ फिलिस्तीनी मारे गए जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं.
इज़रायल की राजधानी येरुशेलम में मौजूद अल-अक्सा मस्जिद और पुराने यरुशलम शहर में बीती दो रातों से हिंसा हो रही है. इसराइली पुलिस और फ़िलिस्तीनियों के बीच हुई इन झड़पों में अब तक दर्जनों फ़लस्तीनी घायल हुए हैं.

विवाद की शुरुआत तब हुई जब इजरायल की अदालत ने 2 मई को अपने फैसले में पूर्वी येरुशेलम के शेख जर्राह इलाक़े से फ़िलस्तीनी परिवारों को अपने घरों को खाली करने के लिए कहा था जिसमें वे पीढ़ियों से रह रहे हैं. इज़रायली सरकार यहाँ यहूदियों को बसाना चाहती है. नए बसने वाले यहूदियों ने पहले से बसे फ़िलस्तीनियों से जगह ख़ाली करने के लिए अदालत में मुक़दमा दायर किया है. इस इलाके में बच्चों सहित कम से कम 500 फिलिस्तीनियों को अपने घर खोने का खतरा है. हालाँकि इज़रायल पहले से ही कुछ परिवारों को बेदखल करने के बाद इस इलाके में यहूदी बस्तियों का निर्माण कर चुका है.