सेक्स रैकेट चलाने वाले से दोस्ती बनी बिल और मेलिंडा गेट्स के तलाक की वजह
पिछले दिनों दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार और दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने अपनी शादी के 27 साल बाद तलाक लेने की खबर से दुनिया भर को चौंका दिया था. 27 साल की शादी के बाद दोनों ने एक बयान जारी करते हुए कहा – हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. हमें लगता है कि एक युगल के तौर पर हम जीवन के इस मोड़ पर एक साथ आगे बढ़ सकते हैं.
इस खबर ने दुनिया भर के लोगों दिया. लोग समझ नहीं पाए कि आखिर इतना खूबसूरत रिश्ता टूटा क्यों ? लेकिन अब बिल गेट्स और मिलिंडा गेट्स के बीच तलाक की एक वजह सामने आ रही है. अमेरिकी समाचार पत्र वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार तलाक की वजह यौन उत्पीड़न के जुर्म में दोषी करार दिए जा चुके जेफरी एपस्टीन हैं, जिनसे बिल के काफी करीबी रिश्ते थे.
अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन को एक सेक्स अपराधी के रूप में गिरफ्तार किया गया था जिसने साल 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी. एपस्टीन नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने के आरोपों का सामना कर रहा था. एपस्टीन की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू जैसे हाई प्रोफाइल लोगों से मित्रता रही थी. वहीँ समाचार पत्र के अनुसार अमेरिकी अरबपति जेफरी एपस्टीन और बिल गेट्स में काफी गहरी दोस्ती थी. दोनों की पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी, उसके बाद दोनों काफी करीब हो गए थे, यहां तक कि साल 2019 की शुरुआत में जेल जाने से पहले एपस्टीन गेट्स के न्यूयॉर्क वाले घर में बतौर मेहमान रूके भी थे. मेलिंडा गेट्स ने बिल गेट्स और एपस्टीन के सम्बन्ध सामने आने के बाद साल 2019 में ही तलाक लेने के लिए वकीलों से संपर्क कर लिया था.

इससे पहले अक्टूबर 2019 में एक और अख़बार न्यू यार्क टाइम्स ने एक खबर छापी थी जिसमे कहा गया था कि एपस्टीन पर आरोप लगने के बाद, और उसके इतिहास को जानने के बावजूद बिल गेट्स ने जेफरी एपस्टीन से कई बार मुलाकात की थी. अख़बार ने दावा किया था कि 2011 की शुरुआत में, बिल गेट्स ने कई मौकों पर एपस्टीन से मुलाकात की – जिसमें एपस्टीन के महलनुमा मैनहट्टन टाउनहाउस में कम से कम तीन बार, और कम से कम एक बार देर रात तक रुकना शामिल था.
कौन था जेफरी एपस्टीन
अमेरिका में साल 1953 में पैदा हुए जेफरी एपस्टीन ने अपना करियर एक शिक्षक के रूप में शुरू किया था. लेकिन बाद में उसने वित्त और बैंकिंग की दुनिया में हाथ आज़माया और आश्चर्यजनक रूप बड़ी सफलता प्राप्त की. लेकिन बाद में एपस्टीन पर आरोप लगे कि वह एक है प्रोफ़ाइल सेक्स रैकेट चलाता है जिसमें स्कूल और कालेज जाने वाली कम उम्र की लड़कियां भी शामिल होती थीं. यही नहीं उस पर लड़कियों की वीडियोग्राफी करने के भी आरोप लगे थे. एक आरोप के मुताबिक एपस्टीन ने कथित रूप से लड़कियों को शक्तिशाली लोगों तक पहुँचाया ताकि वे खुद को उनके साथ मिला सके. एपस्टीन के खिलाफ पहली रिपोर्ट 2005 में एक माता पिता ने अपनी 14 वर्ष की पुत्री के यौन उत्पीड़न के लिए दर्ज कराइ थी. एपस्टीन को फ्लोरिडा मामले में वेश्यावृत्ति के लिए 18 साल तक की लड़कियों को खरीदने के आरोपों पर 2008 में दोषी ठहराया गया था. तब उसने जेल में 13 महीने बिताये थे.
एपस्टीन को साल 2019 में एक बार फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जहाँ उसने कथित आत्महत्या कर ली थी.