इज़रायल ने ठुकराया शान्ति का प्रस्ताव, कहा हमास को क़ीमत चुकानी होगी
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इज़रायल को युद्ध में कमी लाने की सलाह के बाद भी इज़रायल ने ग़ज़ा पर हमले जारी रखे हैं. इज़रायली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू ने कहा है कि जब तक वे इज़रायल के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर लेते, ग़ज़ा पर हमले जारी रहेंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि जो बाइडन चाहते हैं कि युद्धविराम का रास्ता निकले.
इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, “हमारे आसपास के दुश्मन देख सकते हैं कि हम अपने ख़िलाफ़ हमलों के लिए क्या क़ीमत वसूलते हैं.” इज़रायल के तेवरों से लगता नहीं कि वे लोग युद्ध रोकना चाहते हैं.

अभी तक इन हमलों में 227 फ़िलस्तीनी लोग मारे गए हैं. वहीं इज़रायल की तरफ़ से 12 लोगों की मौत हुई है. इस लड़ाई में हमास को बहुत नुक़सान उठाना पड़ा है. ग़ज़ा में कई इमारतें धूल में मिल गयी हैं. इज़रायल का कहना है कि गज़ा में मारे जाने वालों में कम-से-कम 150 चरमपंथी शामिल हैं. हमास ने अपने लोगों की मौत के बारे में कोई आँकड़ा नहीं दिया है.
अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संघर्ष समाप्त करने के लिए एक संयुक्त बयान जारी करने से रोकना जारी रखा. अमेरिका का कहना है कि इज़रायल को आत्मरक्षा का अधिकार है. उधर फ़्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिस्र और जॉर्डन के साथ मिलकर हिंसा रूकवाने के लिए एक प्रस्ताव रखा है.