आज दुनिया भर की ख़ास खबरें – तालिबान पोलियो और टेस्ला के शेयर

जानिए क्या हो रहा है दुनिया भर में इस समय.

अफगानिस्तान

तालिबानी सरकार ने पोलियो कार्यक्रम को फिर से शुरू कर दिया है.पूर्व में तालिबान और अन्य लड़ाकू संगठनों ने पोलियो कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को निशाना बनाया था. उनका आरोप था कि पोलियो की आड़ में ये कर्मी घर घर जाकर जासूसी करते हैं. बता दें कि अमेरिका ने पोलियो अभियान का सहारा के कर ही उस घर की रेकी की थी जहां अल क़ायदा का प्रमुख ओसामा बिन लादेन छुपाया गया था. अमेरिकी सील कमांडो दस्ते ने एक गुप्त अभियान के तहत इसी घर में लादेन को मार गिराया था.

अफगानिस्तान में पोलियो एक बड़ी समस्या है.

अमेरिका

यहाँ अरबपतियों के ऊपर लगने वाले एक प्रस्तावित टैक्स क़ानून के जवाब में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला कम्पनी के सीईओ एलान मस्क ने ट्विटर पर लोगों से एक आनलाइन पोल के ज़रिए पूछा है कि क्या उन्हें अपने टेस्ला के दस फ़ीसदी शेयर बेच देने चाहिए. अमेरिका में अरबपतियों पर टैक्स का एक नया क़ानून प्रस्तावित है जिसके तहत उन्हें उनके शेयरों की बढ़ी क़ीमतों पर अधिक टैक्स देना पड़ेगा. यह क़ानून राष्ट्रपति जो बाइडन की टैक्स सुधार और सामाजिक असमानता को दूर करने की एक महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है. इसका कई अरबपति विरोध कर रहे हैं.

इराक़

यहाँ प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी के ऊपर हुए जानलेवा हमले को दुनिया के कई राजनेताओं ने आतंकवादी हमला कहा है. पूर्व ख़ुफ़िया प्रमुख अल-कदीमी ने पिछले साल मई में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. यहाँ पिछले माह

चुनाव हुए थे जिनके परिणामों के बाद काफ़ी अशांति रही है जिसके बाद यह हमला हुआ है. इराक में विस्फोटकों से लदे एक ड्रोन ने रविवार की सुबह राजधानी बगदाद में प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी (Mustafa al-Kadhimi) के आवास को निशाना बनाया जिसमें कदीमी बाल बाल बचे थे.

जर्मनी

जर्मनी ने कोविड मामलों की दर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है. नए आँकड़ो के अनुसार जर्मनी में एक लाख लोगों पर 201.1 कोविड लोगों को संक्रमण है जो पिछले दो सालों में सबसे अधिक है.