ब्रिटेन के पीएम जॉनसन यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिले, वित्तीय और सैनिक मदद का एलान
एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने यूक्रेन की राजधानी कीव जाकर राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाक़ात की है. कीव पहुँचकर जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को रूस के विरुद्ध युद्ध में सैनिक और वित्तीय सहायता देगा.
बोरिस जॉनसन ने जेलेंस्की से कीव में मुलाकात के बाद कहा कि हम वित्तीय और सैन्य सहायता का एक नया पैकेज स्थापित कर रहे हैं, जो रूस के बर्बर अभियान के खिलाफ उनके देश के संघर्ष के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का एक दस्तावेज है. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को और अधिक रक्षात्मक हथियार भेजेगा और रूस के हमलों के साथ पुतिन को विफल करने के लिए जी7 भागीदारों के साथ काम करेगा.

इससे पहले ब्रिटेन और जर्मनी ने यूक्रेन में नागरिकों पर रूस के हमलों की निंदा की है. इन दोनों देशों ने यूक्रेन को और हथियार भेजने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है. ब्रिटेन और जर्मनी ने कहा, नागरिकों की हत्या एक युद्ध अपराध है, और रूसी राष्ट्रपति इसके लिए जिम्मेदार हैं.
यूक्रेन ने रूसी सैनिकों पर यूक्रेन के बूचा शहर में नरसंहार का आरोप लगाया है. बीबीसी के अनुसार शहर के मेयर एनाटोली फ़ेडरूक ने कहा है कि बूचा में कम से कम 300 लोग मारे गए हैं. लेकिन शहर में हुई मौतों का फ़िलहाल कोई आंकड़ा सामने नहीं आया है. रूस ने बूचा में किसी भी किस्म की क्रूरता में संलिप्त होने से इंकार किया है. लेकिन शहर में कई जले हुए रूसी टैंक दिख रहे हैं. शहर के एक चर्च में एक खुली कब्र है जिसमें शव देखे जा सकते हैं. इनमें से कुछ काले बॉडी बैग में है.
उधर यूरोपियन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री एडुआर्ड हेगर ने यूक्रेन के बूचा शहर का दौरा किया. इससे पहले EU ने युद्ध अपराध की जांच के लिए यूक्रेन को 7.5 मिलियन यूरो देने का ऐलान किया था.