आस्ट्रेलिया में आम चुनाव का एलान, 21 मई का दिन तय

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने देश में अगले आम चुनाव 21 मई को करवाने का एलान किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन चुनावों में आस्ट्रेलिया का चीन से आर्थिक और सामरिक टकराव, जलवायु परिवर्तन, देश की अर्थव्यवस्था और कोविड मुख्य मुद्दे हो सकते हैं.

मॉरिसन सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता हैं और साल 2018 से प्रधानमंत्री हैं. मॉरीसन के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अभी 76 सीटें हैं. इससे पहले आस्ट्रेलिया में 2019 में चुनाव हुए थे. इस चुनाव में स्कॉट मॉरिसन ने अपने नेतृत्व वाले गठबंघन को मामूली अंतर से जीत दिलाई थी. हालांकि, चनाव पूर्व सर्वेक्षणों में विपक्षी दल ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी को लगातार आगे बताया जा रहा था.

पिछले बार साल 2019 में जब चुनाव हुए थे तब आस्ट्रेलिया भीषण गर्मी और सूखे का सामना कर रहा था. इसी साल यहाँ के जंगलों में भयानक आग लगी थी जिसमें कम से कम 33 लोगों की झुलसने, जबकि 400 से अधिक लोगों की धुएं के कारण मौत हो गई थी जबकि वन्य जीव जंतुओं के मारे जाने की संख्या लाखों में थी.

मॉरिसन के नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन चौथी बार तीन साल का कार्यकाल हासिल करने की कोशिशों में जुटा है. हालाँकि विपक्षी लिबरल पार्टी की अगुवाई वाला गठबंधन इस बार भी ज्यादातर सर्वेक्षणों में पीछे चल रहा है, लेकिन कई विश्लेषकों ने चुनाव में कांटे की टक्कर होने का अनुमान जताया है.