ट्रम्प की बहन ने कहा – मेरा भाई झूठा और धोखेबाज़, ट्रम्प ने कहा परवाह नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की बड़ी बहन ने कहा है कि डॉनल्ड ट्रम्प झूठे हैं और उनका कोई सिद्धांत नहीं है. ट्रम्प की बड़ी बहन 83 वर्षीय पूर्व फेडरल जज मैरीन ट्रंप बैरी की एक ऑडियो रिकार्डिंग सामने आयी है जिसमें यह सब बातें की गई हैं. मैरीन ने अपने भाई को धोखेबाज़ और क्रूर भी कहा. हालाँकि सार्वजनिक रूप से
और पढ़े