यमन सरकार और हूती विद्रोहियों ने की युद्धबंदियों की अदला बदली

यमन में सरकार और हूती विद्रोहियों ने 1000 युद्ध बंदियों की अदला बदली की है. यहाँ लम्बे समय से सऊदी अरब समर्थित सरकार और हूती विद्रोहियों के बीच सशस्त्र संघर्ष चल रहा है. दोनों के बीच पिछले माह स्विटजेरलैंड में इस सम्बंध में एक समझौता हुआ थी जिसमें 1081 युद्धबंदियों की अदला बदली पर सहमति हुई थी. इस समझौते के
और पढ़े