WHO ने भारत के कोविड वैरिएंट को लेकर दुनिया भर को चेताया

सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में फैलने वाले कोविड-19 वैरिएंट को लेकर दुनिया भर को आगाह कर दिया है. WHO ने कहा कि भारत में फैल रहा कोरोना वैरिएंट संक्रामक प्रतीत हो रहा है. इतना ही नहीं इसे “चिंता का विषय” श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है.

WHO ने कहा कि कोविड-19 का B.1.617 वैरिएंट पहली बार भारत में पिछले अक्टूबर में पाया गया था. यह वैरिएंट वायरस के ओरिजिनल वैरिएंट की तुलना में अधिक आसानी से फैल रहा है और संभवतः वैक्सीन के प्रति इसकी प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है.

Photo by Polina Tankilevitch on Pexels.com

WHO ने इसे हाल ही में ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में लिस्टेड किया है जो वायरस की कई उप-प्रजातियों, विभिन्न प्रकार के म्यूटेशन और उनकी विशेषताओं को गिनाता है. WHO ने कहा कि ये संकेत है कि यह वेरिएंट अपने मूल रूप से कहीं ज्यादा जानलेवा और संक्रामक है. यहां तक कि ये वेरिएंट शरीर में वैक्सीन प्रोटेक्शन को भी चकमा दे सकता है.

अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई नेशनल हेल्थ अथॉरिटीज ने B.1.617 वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है.

हालाँकि WHO ने कहा है कि भारत में मचे भयंकर हाहाकार के लिए अकेला यह वेरीयेंट ज़िम्मेदार नहीं है. लोगों की लापरवाही इसका एक मुख्य कारण है.